School 1 horizontal

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, 58 अभ्यर्थी चयनित।

Plant 1 horizontal
0 478

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, 58 अभ्यर्थी चयनित।

लखनऊ, (नज़र मेहदी  वरिष्ठ संवाददाता)

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 31 जुलाई 2025 को शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप मेले का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की प्रमुख कंपनियों – टाटा मोटर्स लखनऊ, वेई कामर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, इंडियन पेट्रोसाइंस प्रा. लि., तथा एसबीआई लाइट इंश्योरेंस ने प्रतिभाग किया और विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षुओं का चयन किया।

कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार संस्थान के प्राचार्य  राज कुमार यादव ने कंपनियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अधिक से अधिक छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने बताया कि मेले में कुल 105 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 81 अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत थे। विभिन्न कंपनियों ने संयुक्त रूप से 58 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिन्हें ₹18000 प्रतिमाह तक का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 05 अगस्त 2025 को एक और कैंपस ड्राइव का आयोजन संस्थान में किया जाएगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में मकबूल कादिर, जे़ड रहमान, अनुदेशक (प्रथम फाउंडेशन) एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.