School 1 horizontal

फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Plant 1 horizontal
0 48

फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन अंतर्गत थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की पुलिस ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोप है कि आरोपियों ने जमीन देने के नाम पर 10 लाख रुपये लेकर फर्जी बैनामा किया और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए न तो जमीन दी और न ही राशि वापस की।मामला दिनांक 14 सितंबर 2024 की लिखित शिकायत पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि वादी को ग्राम सेवई, खसरा संख्या 580 में प्लाट देने का झांसा देकर आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज दिखा कर दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को सरोजनी नगर तहसील में फर्जी बैनामा कर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने जमीन पर कब्जा दिलाने के बजाय धमकी देकर पैसे वापस करने से इंकार कर दिया।पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रायबरेली जिले के खेरवा और लखनऊ के वृन्दावन सेक्टर 8 बी क्षेत्र से आरोपियों अमित कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष, प्राइवेट जॉब) और रवि प्रकाश तिवारी उर्फ विकास तिवारी (उम्र लगभग 32 वर्ष, आरओ मशीन बनाने और प्लाटिंग का काम) को दबिश देकर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज और अन्य साक्ष्य बरामद हुए।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 419 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी से लाभ उठाना), 406 (गबन), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज बनाने एवं उपयोग करने), 506 (धमकी) और 120बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है।थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने इस मामले में सतत कार्यवाही करते हुए जनता के हित में महत्वपूर्ण कार्यवाही की है। इस गिरफ्तारी से ठगी की इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ है और भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने का संदेश भी गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशान्त गोल्फ सिटी के साथ दक्षिणी जोन की पुलिस शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.