School 1 horizontal

सी.एम. युवा कॉनक्लेव एवं एक्सपो-2025 का भव्य समापन: 30 हजार से अधिक युवाओं ने स्वरोजगार के लिए दिखाई रुचि

Plant 1 horizontal
0 36

सी.एम. युवा कॉनक्लेव एवं एक्सपो-2025 का भव्य समापन: 30 हजार से अधिक युवाओं ने स्वरोजगार के लिए दिखाई रुचि

लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय सी.एम. युवा कॉनक्लेव एवं एक्सपो-2025 का 1 अगस्त को उत्साहपूर्वक समापन हुआ। यह आयोजन प्रदेश सरकार की युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने की मंशा का प्रतीक बना, जिसमें 30 हजार से अधिक युवाओं, लाभार्थियों और संभावित उद्यमियों ने भाग लिया।30 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सपो का उद्घाटन किया और विभिन्न फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं और “बिजनेस ऑन व्हील्स” मॉडलों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने युवाओं के बीच व्याप्त उत्साह को देखकर प्रसन्नता जताई और आयोजन की अवधि एक दिन बढ़ाने की घोषणा की।तीन दिनों तक चले इस मेले में डॉ. गैराज, एमबीए मखानावाला, अमूल, दवा इंडिया, टाटा पावर और किड्ज़ी सहित 50 से अधिक ब्रांड्स ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। करीब 10,000 बिजनेस मीटिंग्स हुईं और 50 हजार से अधिक क्वेरीज जनरेट की गईं। सबसे अधिक रुचि क्यूटीएम, यूपी कैंटीन, टेम्पो सोलर, डिवाइन कार्य और सुपर फ्यूल जैसे मॉडलों में देखी गई।ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलाकर कुल 28,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जबकि सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को 12 करोड़ से अधिक रीच और 19 करोड़ इम्प्रेशन मिले। अमूल ने एक्सपो में उत्तर प्रदेश में 7,500 यूनिट्स खोलने की जानकारी दी, वहीं लूम सोलर ने 2,000 और बर्गर कंपनी ने 500 यूनिट्स की योजना साझा की।मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिनमें कानपुर की प्रभुनूर कौर, लखनऊ के विजय पांडेय, शशांक चौरसिया, तूबा सिद्दीकी और सीतापुर के अमरदीप सिंह शामिल रहे। इन अनुभवों ने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया।कार्यक्रम के दूसरे दिन एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, एसआरएलएम मिशन निदेशक, नेडा सचिव, अनुसूचित जाति-जनजाति निगम के प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टॉलों का अवलोकन किया। अंतिम दिन अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार और आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. विजयेन्द्र पांडियन ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए मंडल स्तर पर ऐसे एक्सपो आयोजित कराने के निर्देश दिए।समापन समारोह में राज्य नोडल अधिकारी सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह आयोजन प्रदेश में युवा उद्यमिता को नई दिशा देने वाला साबित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.