
क्वीन मेरी हॉस्पिटल ओपीडी में किसी भी डॉक्टर को दिखाने की सुविधा अब उपलब्ध।
Lucknow Queen Merry News:
क्वीनमेरी की अब ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज का पर्चा बनेगा। अभी तक पहली बार जिस डॉक्टर को मरीज ने दिखाया उसी को बाकी दिन दिखाना पड़ता था। बाकी दिन दूसरे डॉक्टर का ओपीडी पर्चा नहीं बनता था।
इसकी वजह से मरीजों को बहुत असुविधा होती थी। मरीजों की दुश्वारियों को देखते हुए क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल ने ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों का पर्चा बनाने के निर्देश दिए हैं। फिर मरीज का पंजीकरण किसी भी दिन क्यों न हुआ हो? इससे मरीजों को सहूलियत होगी। डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि सभी डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को नए दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्पेशलियालिटी क्लीनिक के पर्चे दोपहर दो से शाम चार बजे तक बनाए जाएंगे। इससे विशेषज्ञ से इलाज कराने आ रहे मरीजों को आसानी होगी।