
लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी प्रोफेसर सुनील श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्घाटन, संगोष्ठी में मतदाता जागरूकता का संकल्प

लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी प्रोफेसर सुनील श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्घाटन, संगोष्ठी में मतदाता जागरूकता का संकल्प
लखनऊ: लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी प्रोफेसर (आर्किटेक्ट) सुनील कुमार श्रीवास्तव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सहारा शॉपिंग सेंटर, लेखराज मेट्रो के पास, महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव और डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव को पटका व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यालय उद्घाटन के पश्चात एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कायस्थ समाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेखर कुमार ने प्रत्याशी प्रो. सुनील श्रीवास्तव की योग्यता और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए सभी से मतदाता सूची में अधिकाधिक नाम जुड़वाने और समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने मतदाता जागरूकता की प्रक्रिया को तीव्र गति देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर दिव्यांश श्रीवास्तव को प्रदेश युवा अध्यक्ष घोषित किया गया, वहीं सभासद प्रत्याशी एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव को बीते तीन महीनों में किए गए कार्यों के लिए पगड़ी, पटका व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।सभा में उत्साह के साथ लखनऊ नगर निगम के 20 वार्डों में कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को उतारने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन एवं समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख रूप से अमृता खरे, मुनेन्द्र, आलोक भटनागर, राकेश रंजन, प्रकाश, सर्वेश, संजय, दिव्यांश, शरद, दिनेश खरे, वीरेंद्र निगम, आनंद प्रकाश, पंकज, एडवोकेट अज्जू श्रीवास्तव, सचिनराज कुमार, कमल कुमार, संजीव सक्सेना, मोहित, रामजी, आमोद आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे नरेश प्रधान (मीडिया प्रभारी) ने प्रस्तुत किया।