School 1 horizontal

बाढ़ प्रभावितों को जल्द मिले राहत, क्षतिग्रस्त मकानों को मिले आवास योजना का लाभ: कौशांबी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अधिकारियों को सख्त हिदायत

Plant 1 horizontal
0 32

बाढ़ प्रभावितों को जल्द मिले राहत, क्षतिग्रस्त मकानों को मिले आवास योजना का लाभ: कौशांबी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अधिकारियों को सख्त हिदायत

कौशांबी,लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मां शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने बाढ़ की स्थिति, राहत वितरण और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि वर्षा और बाढ़ के कारण जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तत्काल लाभान्वित किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाए जाएं और लोगों की नियमित जांच कर बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जाए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री समय से दी जाए और पानी उतरने के बाद हुए फसल नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि मां शीतला धाम का खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए। इसके अतिरिक्त नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में ट्रांसफार्मरों का स्टॉक बनाए रखने और ट्रांसफारमर की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव शासन को भेजने के भी निर्देश दिए।अझुवा फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने की हिदायत देते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़े जाने की आवश्यकता पर बल दिया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा का जल अमृत सरोवरों और तालाबों तक पहुंचे, इसकी निगरानी की जाए और जरूरत अनुसार उचित कदम उठाए जाएं। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी तय की जाए।स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समूहों को सुचारू रूप से संचालित करने और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए और आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा किसानों के नलकूपों के बिजली बिल माफ किए जा चुके हैं। ऐसे में किसान अपने छोटे किसान साथियों को कम दर पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएं।युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। शिकायतों का समाधान और कार्यों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और डेयरी लाइन की स्थापना हो चुकी है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर इसे संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जनपद में अमरूद और केले की खेती को और प्रोत्साहित करने की बात भी कही।इस अवसर पर धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.