School 1 horizontal

लखनऊ में होटल कर्मचारी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी और साजिश में शामिल इनामी आरोपी गिरफ्तार किए

Plant 1 horizontal
0 34

लखनऊ में होटल कर्मचारी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी और साजिश में शामिल इनामी आरोपी गिरफ्तार किए

लखनऊ: 12 अगस्त 2025। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन और थाना चिनहट की संयुक्त सर्विलांस टीम ने एक महत्वपूर्ण मामले का सफल अनावरण करते हुए होटल इशान-इन के कर्मचारी दिवाकर यादव की हत्या के मुख्य आरोपी आकाश त्रिपाठी और उसकी साजिश में शामिल इनामी अभियुक्त सत्यप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना 22 जुलाई 2025 को थाना चिनहट के प्रेमबाग कॉलोनी में हुई थी, जब होटल पार्टनर उदय के ममेरे भाई दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और वह सुल्तानपुर के बलहरी गांव का निवासी था। पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।थाना चिनहट के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम की सहायता से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पता चला कि हत्या में शामिल आकाश त्रिपाठी और पुष्पा गौतम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इसके बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार देने और षडयंत्र में शामिल इनामी अभियुक्त सत्यप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।सत्यप्रकाश यादव का अपराधिक इतिहास भी गंभीर है। वह पहले से हत्या, जानलेवा हमला और हथियार अधिनियम जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को हत्या की पूरी साजिश को समझने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद मिली है।पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि अपराधों को रोका जा सके। इस सफलता में थाना चिनहट और पूर्वी जोन की पुलिस टीम के अलावा सर्विलांस टीम के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस की अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.