
स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा मार्ग पर यातायात डायवर्जन, सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी विशेष व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा मार्ग पर यातायात डायवर्जन, सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी विशेष व्यवस्था
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन पर झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा मार्ग और आस-पास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 15 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक विशेष डायवर्जन योजना लागू रहेगी, ताकि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू और सुरक्षित बना रहे।कार्यक्रम के दौरान रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से लेकर हजरतगंज (अटल चौक) चौराहे के बीच विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान चारबाग से आने वाली रोडवेज सिटी बसें, कमर्शियल और बड़े वाहन केकेसी तिराहा से हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहा होते हुए कैसरबाग की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह, चारबाग स्टेशन रोड और गुरु गोविंद सिंह मार्ग (राणा प्रताप चौराहा) से आने वाले छोटे वाहनों को हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें कैसरबाग या सदर कैण्ट की ओर मोड़ा जाएगा।महानगर, निशातगंज और पीएनटी की दिशा से आने वाली रोडवेज बसें और बड़े वाहन संकल्प वाटिका से विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें बैकुंठधाम तिराहा, पीएनटी चौराहा, गांधी सेतु (1090 चौराहा), गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा और कैण्ट होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। वहीं, इसी दिशा से आने वाले छोटे वाहनों को सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें सहारागंज तिराहा, चिरैया झील तिराहा या दैनिक जागरण चौराहा, 1090 चौराहा के रास्ते भेजा जाएगा।सुभाष चौराहा से हजरतगंज और विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात को रोका जाएगा। वाहनों को कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैया झील तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा) और 1090 चौराहे से होकर भेजा जाएगा। कैसरबाग, वीआईपी रोड और सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहनों को भी गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090 चौराहा) या लालबत्ती चौराहा, कैण्ट के रास्ते अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।गोमतीनगर, अयोध्या रोड और 1090 चौराहे से आने वाले रोडवेज बसें, सिटी बसें और अन्य वाहन गोल्फ क्लब चौराहे से पार्क रोड या हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। इसी तरह, बंदरिया बाग चौराहे से डीएसओ चौराहे और फिर हजरतगंज की ओर भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को लालबत्ती चौराहा और कैण्ट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस डायवर्जन योजना के दौरान अगर किसी व्यक्ति को चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना करना पड़े और कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध न हो, तो प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और शव वाहन को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए संबंधित लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।