diwali horizontal

बहराइच के गांव में आदमखोर भेड़िए के आतंक से क्षेत्र में मची सनसनी।

0 64

बहराइच के गांव में आदमखोर भेड़िए के आतंक से क्षेत्र में मची सनसनी।

Bahraich News: बहराइच में शनिवार को भेड़िया मां की गोद से मासूम को छीन ले गया। इस साल अब तक भेड़ियों ने चार बच्चों को शिकार बनाया है। वन विभाग की टीम ड्रोन से निगरानी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भेड़िये का खौफ दिखाई देने लगे है। बहराइच जिले में पिछली साल की तरह इस बार भी भेड़िये की आदमखोर बनने लगे हैं। बहराइच जिले के मंझारा तौकली गंदूझाला गांव में शनिवार सुबह मां की गोद से तीन वर्षीय मासूम अंकेश को भेड़िया झपट्टा मारकर उठा ले गया।

मां की चीख सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर दौड़े, लेकिन भेड़िये और बच्चे का पता नहीं चला। डीएफओ राम सिंह यादव, रेंजर ओंकारनाथ यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की तलाश में ड्रोन की भी मदद ली, पर सफलता नहीं मिली। घटना से ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.