New Ad

मोहनलाल गंज के अतरौली मे थर्माकोल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0 5

यूपी : लखनऊ के के मोहनलाल गंज स्थित अतरौली की एक थर्माकोल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है

मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई फायर स्टेशन के चालक मंगल दीप को शाम 6 बजे के बाद आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस के डायल 112 ने भी इसकी तस्दीक की। बताया जा रहा है कि दमकल की तकरीबन 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं

फैक्ट्री के मोमबत्ती और थर्माकोल गोदाम तक पहुँची आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगातार बेकाबू होती जा रही थी। हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस फैक्ट्री में यह आग लगी है उसका नाम राज इंडस्ट्री बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.