
बहराइच : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, चाइल्ड लाइन व देहात संस्था के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि इस भिक्षावृत्ति जागरूकता उन्नमूलन के बैनर लगे वाहन शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर जान जागरूकता लाएंगे। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन व देहात संस्था के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी व टीम, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट श्रीमती नीलम उपाध्याय, प्रभारी यातायात अनिल तिवारी व अन्य सम्बंधित मौजूद रहे।