diwali horizontal

जिला कारागार में मिशन शक्ति अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम! 

0 58

जिला कारागार में मिशन शक्ति अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम! 

 बहराइच: जनपद में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में एसडीएम सदर पूजा चौधरी व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा द्वारा महिला थाना की मिशन शक्ति टीम के साथ जिला कारागार बहराइच का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था तथा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी की गई तथा मिशन शक्ति के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर कारागार में निरुद्ध महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान निरुद्ध महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुनते हुये समस्याओं को नोट किया गया तथा मिशन शक्ति के तहत उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित से वार्ता की गई व शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन व सखी निवास योजनाओं आदि के बारे में बताया गया।

 

साथ ही महिलाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013, दहेज निषेध अधिनियम 1961 संशांधित 1986 तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों आदि के बारे में जागरूक किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.