
KGMU में बाइक चोर सक्रिय, सीसीटीवी में कैद।
लखनऊ: KGMU में इलाज कराने से पहले हो जाये सावधान।KGMU में बाइक चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय,
कीमोथेरेपी कराने गए परिजन की बाइक चोरी,आये दिन KGMU से बाइक चोरी की घटनाएं आती सामने
उसके बावजूद पुलिस नही रहती है एक्टिव,अरुण कुमार प्रजापति की बाइक हुई चोरी,U32 JJ 7268 बाइक शताब्दी फेज2 से हुई चोरी।थाना चौक के KGMU की घटना सीसीटीवी में कैद