सातों विधानसभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाएगी भाजपा
बहराइच: जनपद में भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाए जाने के लिए जिले के सभी सातों विधान सभाओं में प्रदेश के पदाधिकारी व शासन के मंत्रियों को कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने के लिए लगाया गया है । जिसके क्रम में महसी विधानसभा के किशनपुर मीठा में बारह नवंबर को एकत्रीकरण का पहला पडाव खैरा धौकल बाग दूसरा पड़ाव धर्म कुंडा तीसरा पड़ाव देवदत्तपुर चौथा पड़ाव पिपरी माफी में जनसभा होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन होंगे। विधानसभा मटेरा के चौदह नवंबर को कार्यक्रम के लिए एकत्रीकरण मटेरा बाजार पहला पड़ाव गायत्री नगर दूसरा ऐलासपुर अगैया पंचायत भवन, तीसरा मदरहा चौराहा चौथा बेंदुभार में जनसभा होगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिजात मिश्रा प्रदेश मंत्री भाजपा होंगे। विधानसभा नानपारा दिनांक पंद्रह नवम्बर को विधान सभा नानपारा में कार्यक्रम का एकत्रीकरण हांडा बसेहरी व कार्यक्रम का पहला पड़ाव श्री कृपाराम मील व दूसरा पड़ाव काली कुंडा मंदिर तीसरा पंकज जयसवाल लान चौथा शिवाला बाग में जनसभा होगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य मद्य निषेध होंगे। इसी क्रम में विधानसभा पयागपुर में कार्यक्रम पन्द्रह नवम्बर को एकत्रीकरण भगढ़वा बाजार संचित सिंह के प्रतिष्ठान पर होगा। व प्रथम पडाव हमीरपुर छिटकुरी दूसरा पड़ाव लाल पुरएमा तीसरा पड़ाव चिरैयाटांड़ चौराहा चौथा पड़ाव हुजूरपुर में जनसभा होगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्यप्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन होंगें। इसी क्रम में विधानसभा बलहा में एकत्रीकरण मधुर मिलन मैरेज हाल में पहला पडाव सर्वोदय इंटर कॉलेज दूसरा रामलीला मैदान तीसरा ब्लॉक सभागार में जनसभा होगी जिसमें मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा होंगे। इसी क्रम में बहराइच विधानसभा में कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु एकत्रीकरण मछियाही चौराहा प्रथम पड़ाव भादौली चौराहा द्वितीय कोल्हुआ तृतीय सरसा कटेल चौराहा चौथा पड़ाव अशोक स्मारक महाविद्यालय में जनसभा के रूप में होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा भाजपा होंगे। इसी क्रम में कैसरगंज विधानसभा में कार्यक्रम का एकत्रीकरण भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर होगा पहले पड़ाव हनुमान मंदिर दूसरा बरखुरद्वारा पुर तीसरा टोल प्लाजा चौथा कुंडांसर बी0 आर0 सी0 भवन में जनसभा होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन होंगे।इसकी जानकारी देवेंन्द्र कुमार मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता बहराइच