
एक युवक गम्भीर,पीजीआई पुलिस ने भेजा अस्पताल।
लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चिरैया बाग पुल के नीचे जन्मदिन मनाने जुटे युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए,वहीं एक युवक बेहोश हो गया, घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले,सूचना पर पहुँची पीजीआई पुलिस ने युवक को तत्काल सिविल अस्पताल भिजवाया, वहीं मौके छूटी बाइकों और स्कूटी के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक वीर यादव,पिता का नाम पौवा यादव,निवासी अम्वेदकर पुरम तेलीबाग, का विपिन कनौजिया निवासी चिरैया बाग सेक्टर सात, वृंदावन योजना से पुराना विवाद है, इसी संदर्भ में शुक्रवार को विपिन कनौजिया व उनके गुट के लोगों ने वीर यादव को सेक्टर 5 वृंदावन योजना में घेरकर मारपीट की थी, जिसकी तहरीर वीर यादव की तरफ से तेलीबाग पुलिस चौकी पर दी गई थी। लेकिन विपिन कनौजिया को पुलिस पकड़ लायी तो दोनों पक्षों में समझौता कर लिया,और दोनों पक्ष चले गए थे।