diwali horizontal

लखनऊ में घर में सेंधमारी, दो मोबाइल व स्टील का सामान चोरी

0 46

लखनऊ में घर में सेंधमारी, दो मोबाइल व स्टील का सामान चोरी

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। विभवखण्ड निवासी अजीत सिंह ने थाना विभूतिखण्ड में तहरीर देकर बताया कि 23 सितम्बर की रात करीब आठ बजे से दस बजे के बीच अज्ञात चोर उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। चोर घर से दो मोबाइल फोन और स्टील का सामान चोरी करके फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामला दर्ज किया। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 357/2025 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.