
LUCKNOW: केंद्रीय गृहमंत्री का पीएस बताकर ठगी का मामला। जालसाजों की ठगी को लेकर डीसीपी पूर्वी का आया बयान। जालसाजों ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री का पीएस बताकर युवक को बनाया ठगी का शिकार।युवक की तहरीर पर हासिल कर रिपोर्ट की गई है दर्ज, युवक से हुई है 71 लाख की ठगी। आशीष कोहली की तहरीर पर केस दर्ज कर की जा रही है जांच पड़ताल। इंस्पेक्टर गोमती नगर खुद कर रहे हैं मामले की जांच।पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा।