कोरोना से बचते हुए मनाएं बकरीद , घरों में ही पढ़ें नमाज: मौलाना सैफ अब्बास
https://youtu.be/4k4hGeIsZKg
लखनऊ : ऑल इंडिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सभी मुसलमानों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाने की अपील की है। सोमवार को एक बयान जारी कर मौलाना ने कहा, देश में कोरोना महामारी फैली हुई है। इसलिए इस बार महामारी को ध्यान में रखते हुए कुर्बानी का त्यौहार मनाएं।
धर्मगुरू ने कहा कि बकरीब के दिन दो चीजें महत्वपूर्ण होती हैं, एक तो नमाज और दूसरा कुर्बानी। हमारी अपील है कि इस बार सभी लोग ईद की तरह अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। कुर्बानी भी अपने घरों के अंदर साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए करें।
कुर्बानी का वीडियो न वायरल करें
मौलाना ने कहा कि कुर्बानी उसी जानवर की करें, जिस पर सरकार की पाबंदी नहीं है। कुर्बानी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें। बताए गए निर्देशों का पालन करने पर कुर्बानी भी कुबूल होगी और शवाब भी मिलेगा