diwali horizontal

सिविल डिफेंस ने सौंपे 6 आपातकालीन सायरन, जिलाधिकारी ने दिए प्राथमिकता के आधार पर स्थापना के निर्देश

0 49

सिविल डिफेंस ने सौंपे 6 आपातकालीन सायरन, जिलाधिकारी ने दिए प्राथमिकता के आधार पर स्थापना के निर्देश

लखनऊ: जिलाधिकारी कार्यालय स्थित अब्दुल कलाम हॉल में बुधवार को सिविल डिफेंस द्वारा आपातकालीन प्रयोग हेतु 6 सायरन जनहित में प्रदान किए गए। सायरन सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ वार्डन अमर नाथ मिश्र द्वारा आदरणीय जिलाधिकारी विशाख जी को सौंपे गए।इस अवसर पर अमर नाथ मिश्र ने जानकारी दी कि शहर में कई स्थानों पर पूर्व में लगे आपातकालीन सायरन खराब हो चुके हैं। सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, इन नए सायरनों को जिला प्रशासन को सौंपा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों को समय से अलर्ट किया जा सके।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर खराब हो चुके सायरनों को बदला जाए और जो मरम्मत योग्य हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में आवश्यकता के अनुसार अन्य स्थानों पर भी सायरन लगाए जाएं ताकि आपात स्थिति में त्वरित सूचना प्रणाली सुदृढ़ हो सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन ऋतु राज रस्तोगी, उपनियंत्रक अनीता प्रताप, तथा एडीसी मनोज वर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.