New Ad

हॉटस्पॉट सदर इलाके में कोरोना विस्फोट, कोरोना के 23 नए मरीज मिले

0 349

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट राजधानी लखनऊ के सदर इलाके में हालत और बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 23 और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने से अबतक यहां 82 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राजधानी के दूसरे हॉटस्पॉट नजीराबाद में भी दो नए मामले आमने आए हैं। इस तरह गुरुवार को 25 नए मामले सामने आने के बाद लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है।

अलीजान मस्जिद में रुके जमातियों से फैला संक्रमण

दरअसल, सदर इलाके में कोरोना संक्रमण की शुरुआत अलीजान मस्जिद में रुके तबलीगी जमातियों से शुरू हुई। यहां 12 जमती पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इलाके को सील कर सभी की स्क्रीनिंग शुरू की गई। अब आ रही रिपोर्ट में स्थिति भयावह होती जा रही है। अलीजान मस्जिद के बगल में रहने वाले 11 परिवारों में अभी तक संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सदर के ज्यादातर लोग जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि नए मरीजों को आरआर इंस्टिट्यूट के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराकर इलाज शुरू करवाया गया है। जबकि नजीराबाद के दो नए संक्रमित मरीजों को सरोजिनीनगर के निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

प्रदेश में अब तक 805 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में 82 केस पॉजिटिव मिले। जबकि दो और मौतों के साथ यह आंकड़ा 13 हो चुका है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर ,लखनऊ में अब तक कोरोना से 1-1 मौत और मुरादाबाद में 2 व आगरा में 5 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. गुरुवार को आगरा में 18, लखनऊ 25, गाज़ियाबाद 1, कानपुर नगर 4, गौतम बुद्ध नगर 12 , जौनपुर 1, बागपत 1, मेरठ 4, फिरोजाबाद 2, बिजनौर 4, बदायूं 2, उन्नाव 1, कन्नौज 4 , संतकबीरनगर 1 और मैनपुरी में 2 केस पॉजिटिव मिले अब तक कोरोना वायरस से कुल 48 ज़िले प्रभावित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 805 मरीज में से 471 तबलीगी जमात या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. यूपी में अब तक आगरा में 10, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 25, लखनऊ में 6, लखीमपुर खीरी में 1, बरेली 2, कानपुर में 1, मुरादाबाद में 1, शामली में 1, पीलीभीत में 2, मेरठ में 14 और हाथरस में 4 समेत 74 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक आगरा 167, लखनऊ 100, गाजियाबाद 28, नोएडा 92, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 22, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 21, वाराणसी 9, शामली 22, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 69, बरेली 6, बुलंदशहर 12, बस्ती 16, हापुड़ 15, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 6, फिरोजाबाद 27, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 53, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 5, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 13, सीतापुर 14, प्रयागराज 1, मथुरा 4, बदायूं 4, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 1, कासगंज 3 संभल 6, उन्नाव 1, कन्नौज 4, संत कबीर नगर 1 और मैनपुरी में 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यूपी में अब तक 8738 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जिनकी जांच प्रदेश की 14 लैब में हो रही हैं। उधर 10714 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.