New Ad

कोरोना के आंकड़े छिपा रही सरकार, आगरा बनने की राह पर मेरठ व कानपुर: कांग्रेस

0 212

अजय कुमार लल्लू ने कहा, योगी सरकार का आगरा माॅडल ध्वस्त

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा एक तरफ जहां अन्य राज्यों के मुकाबले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं वहीं योगी सरकार का तथाकथित ‘आगरा मॉडल’ ध्वस्त हो चुका है। प्रदेश में अभी तक 3467 कोरोना मरीजों में अकेले आगरा से 756 केस है। सोमवार को मीडिया में एक बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यह बातें कहीं। श्री लल्लू ने कहा, पिछले दिनों प्रदेश सरकार व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी के आगरा माॅडल को खूब प्रचारित किया था।लेकिन हकीकत में ताजनगरी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

कांग्रेस नेता ने कहा, जब मैंने आगरा में प्रदेश सरकार के झूठ को उजागर किया और आगरा को बचाने को कहा, तब सरकार होश में आयी। आगरा में महामारी बेकाबू हो गयी है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाना सरकार की असफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहर मेरठ और कानपुर भी कोरोना महामारी से सर्वाधिक चपेट में है। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर सरकारी अधिकारियों के दबाव से महामारी की हकीकत को छिपाया जा रहा है, जिसका परिणाम प्रदेश की निर्दोष आम जनता को भुगतना होगा।

प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा बहुत ही कम

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा, संचार माध्यमों और मीडिया संस्थान से यह खबर पुख्ता हुई है कि सरकार पुलिस के दम पर कोरोना महामारी में मर रहे लोगों का आंकड़ा छुपा रही है। पूरे प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा बहुत ही कम है। योगी सरकार प्रदेश के सभी डॉक्टर, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जनों के लिए अभी तक बेहद जरूरी पीपीई किट तक उपलब्ध नही करवा पायी है। सरकार पीपीई किट्स के घोटाले को उजागर करने पर भ्रष्टाचारियांे की जगह पत्रकारों को प्रताड़ित कर रही है, इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा।

प्राइवेट लैबों के कोरोना टेस्ट संदिग्ध

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा अनुबंधित कई प्राइवेट लैबों के कोरोना टेस्ट संदिग्ध पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक बहराइच, सीतापुर और नोएडा की प्राइवेट लैबों द्वारा घोषित कोरोना के 10 पॉजिटिव टेस्ट सरकारी लैब में दुबारा टेस्ट करने पर निगेटिव पाये गये हैं। यह कोरोना के मरीजों की जिंदगी के साथ भयानक खिलवाड़ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.