diwali horizontal

मेरठ जेल में बंद मुस्कान की डिलीवरी शुरू, पति की हत्या मामले में उठे सवाल

0 33

मेरठ जेल में बंद मुस्कान की डिलीवरी शुरू, पति की हत्या मामले में उठे सवाल

मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद मुस्कान, जो अपने पति की जघन्य हत्या के मामले में देशभर में चर्चा में रही है, किसी भी समय माँ बन सकती है। लेबर पेन शुरू होने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहाँ डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की कोशिश है कि उनकी डिलीवरी सामान्य प्रक्रिया से हो सके।

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरव की हत्या कर दी थी। जब मुस्कान को जेल भेजा गया था, तब वह गर्भवती थी और अब प्रसव का अंतिम समय चल रहा है।

पति की हत्या कर नीले ड्रम में बंद किया था शव
इस सनसनीखेज वारदात में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरव की हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर एक बड़े नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। वारदात के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे, जहाँ उनके नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

लगभग 15 दिन बाद घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर लिया। अब यह सवाल बड़ा बना हुआ है कि मुस्कान जिस बच्चे को जन्म देने वाली है, वह किसका है। मृतक सौरव के परिजन पहले ही कह चुके हैं कि यदि बच्चा सौरव का हुआ तो वे उसे अपनाने को तैयार हैं। अनुमान है कि जन्म के बाद बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है, ताकि जैविक पिता की पहचान सुनिश्चित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.