
देवरिया: थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक, विक्रान्त वीर के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
पीड़ित के मां की तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर में सुसंगत धाराओं 2 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक एवं फारेंसिक टीम द्वारा कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए।
पीड़ित बालक का उपचार मेडिकल कॉलेज देवरिया में कराया जा रहा है स्थिति सामान्य है। अपराध में शामिल दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए 2 विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाही करने हुए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है। दोषी के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी