School 1 horizontal

लखनऊ में चेहल्लुम जुलूस के चलते 15 अगस्त को व्यापक यातायात प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी किए डायवर्जन निर्देश

Plant 1 horizontal
0 64

लखनऊ में चेहल्लुम जुलूस के चलते 15 अगस्त को व्यापक यातायात प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी किए डायवर्जन निर्देश

लखनऊ: इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख 15 अगस्त 2025 को कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के शहीदी की 40वीं पुण्यतिथि पर चेहल्लुम का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब से प्रारंभ होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इंटर कॉलेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवरेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा थानाक्षेत्र में समाप्त होगा। अनुमानित रूप से 40 से 50 हजार श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होंगे।इस धार्मिक जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। 15 अगस्त को दोपहर 11 बजे से जुलूस के समाप्त होने तक जुलूस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर भी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।प्रशासन ने बताया कि टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास या लाल माधव तिराहे की ओर जाने वाले वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज एवं सआदतगंज मार्ग से गुजरेंगे। कमला नेहरू क्रॉसिंग से नक्खास और टूड़ियागंज तिराहे की ओर जाने वाले वाहन मेडिकल कॉलेज तथा चौक मार्ग से गुजरेंगे। नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर जाने वाला ट्रैफिक रकाबगंज पुल मार्ग से जाएगा। हैदरगंज तिराहा, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया तिराहा, एवरेडी तिराहा और रणजीत सिंह बिल्डिंग तिराहा समेत कई महत्वपूर्ण चौराहों पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा और वाहन वैकल्पिक मार्गों से ही गुज़रेंगे।जुलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन प्रतिबंधित रहेगा जिससे श्रद्धालुओं को बिना व्यवधान जुलूस में भाग लेने का अवसर मिल सके। प्रशासन ने आम जनता से इस दौरान संयम बरतने, निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग लेने की अपील की है।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का महापर्व है, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रशासन ने समय से पहले इस संबंध में व्यापक तैयारियां की हैं ताकि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और शहर के अन्य हिस्सों में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।इस प्रकार 15 अगस्त को लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण रहेगा, जिससे आम लोगों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है। नागरिकों से इस दौरान सहयोग की उम्मीद की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.