
तमिलनाडु तक साइबर ठगी में शामिल बहराइच में साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा।
बहराइच: बहराइच में आज पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है इन ठगो द्वारा भोले भाले मासूम लोगों का बैंक खाता सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाने की लालच देकर खुलवाया जाता था।
एटीएम सहित अन्य कागजात अपने पास रख कर ये लोग साइबर अपराध करके इन्हीं खातों में पैसा मंगवा कर एटीएम तथा पासबुको से निकाल लेते थे चूंकि खाते खोलने के समय खाते में अपने लोगों का नबर और हस्ताक्षर करवा लेते थे जिससे इन भोले भाले लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती थी।मामले की जानकारी तब पुलिस को हुई जब अंकित कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि साइबर ठगों ने उसके खाते में चालीस लाख रुपए मंगवाकर तीस लाख रुपए निकाल लिए हैं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान रामनयन सिंह के निर्देशन में एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ मिलकर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से एक चौंकाने वाली बात सामने आई जिसमें तमिलनाडु में दर्ज 88/24 मामले का एक करोड़ पचासी लाख रुपए भी इसी खाते में मंगवाए गए थे जिससे इन ठगो के तार तमिलनाडु में भी हुए क्राइम में दिखाई दे रहे हैं फिलहाल पुलिस ने वेद प्रकाश सिराज अहमद रवि उर्फ रविन्द्र दाऊद मोहम्मद वसी तथा सुहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनमें सम्मिलित अन्य ठगो की तलाश की जा रही है।इस बड़े खुलासे में पंकज कुमार सिंह संतोष अवस्थी रामसमुझ प्रभाकर और उनकी पूरी टीम की भी सराहनीय भूमिका रही है।।