
पकरा बाजार में पारिवारिक कलह बनी जानलेवा: पति की पिटाई से घायल महिला की ट्रामा सेंटर में मौत, आरोपी फरार, परिजन चंडीगढ़ से रवाना
पकरा बाजार में पारिवारिक कलह बनी जानलेवा: पति की पिटाई से घायल महिला की ट्रामा सेंटर में मौत, आरोपी फरार, परिजन चंडीगढ़ से रवाना
लखनऊ: पकरा बाजार,स्थानीय क्षेत्र के पकरा बाजार गांव में पारिवारिक विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पति द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो चंडीगढ़ से रवाना हो चुके हैं।मामले की जानकारी के अनुसार, पकरा बाजार गांव निवासी सीमा रावत (27 वर्ष), पत्नी रवि रावत का शनिवार 26 जुलाई को अपने पति से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि रवि रावत ने अपनी पत्नी सीमा की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोटें आने पर उसे गांववालों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।दुर्भाग्यवश, रविवार 27 जुलाई की सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सीमा रावत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। वे घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ से पकरा बाजार के लिए रवाना हो चुके हैं।पुलिस के अनुसार, मृतका का पति रवि रावत मजदूरी का कार्य करता है और घटना के बाद से फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा में वृद्धि की जाएगी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है और दोषी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
