New Ad

भूतपूर्व सी एम UP अम्मार रिज़वी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अहम मसलों पर दिल्ली में भेंट की!!

0 25

भूतपूर्व सी एम UP अम्मार रिज़वी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अहम मसलों पर दिल्ली में मुलाकात की!!

इंडिया Live:दिल्ली दौरे के दौरान आज श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर सबसे पहले उन्हें महमूदाबाद-लखनऊ रेलवे क्रासिंग पर #Flyover बनाने में उनकी भूमिका और सहयोग के लिए अपनी तथा महमूदाबाद-लखनऊ आवागमन करने वाले व समस्त सीतापुर वासियों की ओर से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

अम्मार रिज़वी ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से निम्न बिन्दुओं पर उनके सहयोग की अपेक्षा करते हुए अनुरोध किये:-

1-पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से अपने संकल्प #महमूदाबाद के सर्वांगीण विकास एवं रोज़गार के अवसर सृजित करने के लिए इसको #गांजरी #ज़िला बनाने में पुनः सहयोग करने की अपील करते हुए उन्हें याद दिलाया कि जब आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस समय आप महमूदाबाद जा भी रहे थे किन्तु एकदम से उपजे किन्ही कारणों से आप वहां नहीं जा सके वरना महमूदाबाद कब का ज़िला बन गया होता।

2- #सीतापुर को चित्रकूट की तरह #कमिश्नरी बनाया जाये क्योंकि वर्ष 1857 से पहले यह ख़ैराबाद सरकार के नाम से जाना जाता था तथा इसका स्तर एक कमिश्नरी का था। जिस प्रकार चित्रकूट अत्यंत धार्मिक स्थान है उसी प्रकार सीतापुर भी एक धार्मिक स्थान है, यहां #नैमिषारण्य व मिश्रिख भी है।

3- पूर्व मुख्यमंत्री ने  पूर्व विधायकों की जो समस्याएं हैं उनके निराकरण कराने में सहयोग की अपील करते हुए जो पत्र मैंने मा0 मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को लिखे हैं उसकी प्रति देते हुए उनसे अनुरोध किया कि आप अपने स्तर से इन महानुभावों से बात करने का कष्ट करें।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.