diwali horizontal

लखनऊ से गाड़ी बुक करवाकर लूट लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश;चार अभियुक्त गिरफ्तार कैसरगंज और स्वॉट सर्विलांस टीम को मिली सफलता। 

0 60

लखनऊ से गाड़ी बुक करवाकर लूट लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश;चार अभियुक्त गिरफ्तार कैसरगंज और स्वॉट सर्विलांस टीम को मिली सफलता। 

बहराइच: जनपद में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज  रवि खोखर के पर्यवेक्षण में स्वॉट/ सर्विलांस व थाना कैसरगंज की संयुक्त टीम द्वारा हुई वाहन लूट की घटना का 48 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके लूट की कार मारुति वैगनार को बरामद किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में में इस घटना का अनावरण करते हुए एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि थाना कैसरगंज पुलिस को वादी प्रवेश कुमार पुत्र मुन्शीलाल ग्राम खरकटनपुरवा मौजा बड़ागाँव थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गई कि उनकी चार पहिया वाहन वैगनार को कुछ अज्ञात लोगों ने लखनऊ अवध बस स्टेशन से यात्री बनकर बहराइच के लिए वाहन बुक कराया। बीच रास्ते थाना कैसरगंज क्षेत्र में चालक प्रवेश कुमार उपरोक्त को बंधक बनाकर उसका वाहन वैगनार लूटकर, चालक को रास्ते मे ही उतारकर वाहन लेकर भाग गये।इस घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कैसरगंज की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि लूट से सम्बन्धित वाहन को अभियुक्त पयागपुर की तरफ से नटबीर बाबा मन्दिर होते हुये कहीं ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त  रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश पुत्र ठाकुर प्रसाद, रमा रमन पुत्र मुन्नालाल निवासीगण अंजारपुरवा समरीतरहर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, दिलीप कुमार पुत्र साहब शरन निवासी किडौहना थाना इकौना जनपद श्रावस्ती और लवकुश मौर्या पुत्र दादू मौर्या निवासी नौबस्ता थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को नटबीर बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार करते हुये लूट से सम्बन्धित वाहन मारूती वैगनार को बरामद किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.