लखनऊ : लाॅकडाउन के बीच बुधवार देर रात राजधानी में हैंडग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। चौक के यहियागंज में हैंडग्रेनेड मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हैंड ग्रेनेड भीम नगर पार्क में एक बच्चे को मिला है।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरते हुए पुलिस ने हैंड ग्रेनेड का परीक्षण किया। हैंडग्रेनेड काफी पुराना लग रहा है। जो मिट्टी के नीचे दबा हुआ पड़ा था। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है