diwali horizontal

साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में दी गई जानकारी!

0 55

साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में दी गई जानकारी!

(सिटीजन वॉयस: बहराइच:संवाददाता : अतहर मेहंदी)

बहराइच: जनपद में राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान माह के तहत पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में साप्तहिक सुखनदिया बाजार थाना क्षेत्र रानीपुर, बहराइच में लगभग 100-150 व्यक्तियों व महाराजा सुहेल देव पार्क चित्तौरा  थाना क्षेत्र कोतवाली देहात में लगभग 70-80 लोगों को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर बने आई-डी को टू-स्टेप वेरीफिकेशन व मोबाइल में इंस्टाल महत्वपूर्ण एप्स में कठिन पासवार्ड लगाने तथा मोबाइल में आने वाले लिंक्स व एपीके फाइल्स से बचने व अन्य साइबर फ्रॉड इत्यादि से बचाव हेतु एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त निर्देशों से भली भांति अवगत कराकर जागरूक किया गया व स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु बताया गया। किसी के साथ होने साइबर फ्राड होने पर नेशनल क्राइम रिपोटिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नं0 1930 व ऑफीशियल वेवसाइट cybercrime.gov.in के प्रयोग के बारे बताया गया व छात्र /छात्राओं द्वारा साइबर सम्बन्धी पूछे गये सवालों का जवाब दिया गया।इस जागरूक करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रणजीत यादव और म0का0 रीना शुक्ला मौजूद रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.