लखनऊ 15 अगस्त और मिनी लॉक डाउन के मद्देनजर आज जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर नवीन अरोरा ने राजधानी के कई इलाकों में सगंनय चेकिंग अभियान चलाया। इसी कड़ी में जेसीपी राजधानी के प्रसिद्ध फन मॉल पहुंचे और सुरक्षा के साथ साथ माल में कोरोना को लेकर क्या इंतज़ामात हैं, इसपर भी ध्यान दिया। साथ ही माल के परिसर में मौजूद वर्कर्स और लोगों के साथ कई जानकारियां भी साझा कीं।