
लखनऊ चारबाग हादसा: बस ने महिला को कुचला, मौके पर मौत
लखनऊ: लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ रोडवेज बस ने सड़क पार कर रही 40 वर्षीय संगीता रावत को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। संगीता रावत कानपुर नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थीं और पति की मौत के बाद तीन बच्चों की अकेले परवरिश कर रही थीं।
परिवार के मुताबिक, वे फुट ओवरब्रिज के पास सड़क पार कर रहे थे। बस (UP 32 MN 9180) को हाथ दिखाकर रोका गया था, लेकिन जैसे ही बड़ा बेटा राहुल आगे बढ़ा, ड्राइवर ने अचानक बस तेज कर दी, जिससे संगीता उसकी चपेट में आ गईं। बस की हल्की टक्कर से उनके दो छोटे बच्चों को भी मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। भीड़ ने उसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। बस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
