
लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 37 मुकदमों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ‘हुक्की’ गिरफ्तार
लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने बुधवार को अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और फरार वारंटी अपराधी राज हुसैन उर्फ हुक्की को गिरफ्तार कर लिया। अपराध की दुनिया में ‘हुक्की’ के नाम से बदनाम इस अपराधी पर हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस और विस्फोटक अधिनियम समेत कुल 37 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की नीति का हिस्सा है।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन के तहत यह कार्रवाई 7 अगस्त को सुबह करीब 11:40 बजे की गई। प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस टीम ने उसे उसके घर – शल्लू शाह की तकिया, मुफ्तीगंज – के बाहर से दबोचा। आरोपी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, लखनऊ द्वारा 2015 के एक हत्या प्रयास के मामले में जारी किया गया था।पुलिस के मुताबिक, राज हुसैन उर्फ हुक्की थाना ठाकुरगंज का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और वह वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या की कोशिश, गंभीर मारपीट, बलवा, पुलिस पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, अवैध हथियार रखना, नशीले पदार्थों की तस्करी और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहना जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। उसने कई बार कानून व्यवस्था को चुनौती दी, लेकिन आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया।गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ से न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण होगा, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक सूरज राठी, अमित कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
