
मोहनलालगंज पुलिस ने महिला मुस्कान की हत्या का किया खुलासा हत्यारोपी पति समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मोहनलालगंज पुलिस ने महिला मुस्कान की हत्या का किया खुलासा हत्यारोपी पति समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Lucknow Crime News:मोहनलालगंज पुलिस ने महिला मुस्कान की हत्या का किया खुलासा हत्यारोपी पति समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार अवैध सम्बंधो के शक में पति ने भांजे व उसके नाबालिग दोस्त संग मिलकर पत्नी की चाकू से गोदकर की थी हत्या,भांजे व उसके नाबालिग दोस्त को एक लाख रूपये का लालच देकर हत्या करने को पति ने किया था राजी, इलाज कराने के बहाने पत्नी को 20मई को उन्नाव के नबाबगंज लेकर गया था पति, उन्नाव से रात को लौटते वक्त मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा के पास सूनसान स्थान पर तीनो ने चाकू से वार की थी हत्या, जिसके बाद मृत पत्नी के शव को कमर में बंधाकर बाइक से राजाखेड़ा के पास सड़क पर था फेंका, ओर एक्सीडेंट का सीन क्रियेट कर पुलिस को गुमराह करने की आरोपी पति ने की थी कोशिश, पुलिस ने आलाकत्ल चाकू व दो टूटे मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइके की बरामद, डीसीपी निपुण अग्रवाल के मार्गदर्शन व एडीसीपी अमित कुमावत व एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह व पुलिस टीम ने हत्या की घटना का सफल अनावरण।