
प्रयागराज: इंदौर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोंसले, जो मालाएं बेचती हैं और अपने रुद्राक्ष माला बेचने वाले वीडियो की वजह से महाकुंभ मेले में वायरल हो गईं हैं. रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं हैं. अब मोनालिसा का अपना जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, बता दें कि मोनालिसा ने 21 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला 144 साल बाद होने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन है. इसने न केवल साधु-संतों बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आकर्षित किया है, जो इस आयोजन से ढेरों वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा का स्टारडम तब बढ़ना शुरू हुआ जब एक इंफ्लुएंसर ने महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने मोनालिसा की खूबसूरत मुस्कान और अनोखे व्यक्तित्व की तारीफें करनी शुरु कर दीं. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला 144 साल बाद होने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन है. इसने न केवल साधु-संतों बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आकर्षित किया है, जो इस आयोजन से ढेरों वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.