diwali horizontal

स्मार्ट सिटी वार रूम से बारिश के हालात पर निगरानी, जलभराव निस्तारण के निर्देश

0 44

स्मार्ट सिटी वार रूम से बारिश के हालात पर निगरानी, जलभराव निस्तारण के निर्देश

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को स्मार्ट सिटी स्थित वार रूम में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने बारिश के हालात की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी अधिकारी वार रूम विकास सिंह, सह प्रभारी अधिकारी अभिनव वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान शहर में बारिश के बाद उत्पन्न जलभराव की स्थिति, नालों की सफाई और पंपिंग मशीनों की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा हुई। अपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जोनल टीमें फील्ड में पूरी तरह सक्रिय रहें और जलभराव से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। टोल-फ्री नंबर 1533 पर प्राप्त शिकायतों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए और समाधान की रिपोर्ट वार रूम में उपलब्ध कराई जाए।बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जिन स्थानों पर बार-बार जलभराव की समस्या सामने आती है, वहां स्थायी समाधान के लिए अभियंत्रण विभाग विशेष योजना तैयार करेगा। स्वच्छता व्यवस्था पर जोर देते हुए निर्देश दिए गए कि बारिश के दौरान गंदगी और कचरे के ढेर को तुरंत हटाया जाए, ताकि संक्रमण और दुर्गंध की समस्या न हो।अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई जरूरी है।प्रभारी अधिकारी विकास सिंह और सह प्रभारी अधिकारी अभिनव वर्मा ने भरोसा दिलाया कि वार रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है और फील्ड टीमों के साथ सीधा संपर्क बनाए रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.