हिंदू युवा वाहिनी झंझरी ब्लॉक प्रभारी पवन कुमार शुक्ला व उनके परिजनों पर किए गए जानलेवा हमले में मोतीगंज पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों में से एक राजेश कुमार पुत्र घनश्याम शुक्ला निवासी ग्राम चोरी हरसो पट्टी को गिरफ्तार किया है। 3 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे इन दबंगों के द्वारा लाकडाउन का खुला उल्लंघन करते हुए खेत का मेड काटकर सीमेंटेड पिलर लगाया जा रहा था जानकारी होने पर जब कप्तान शुक्ला रोकने पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे इन शातिर बदमाशों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सब्बल व कुदाल से हमला कर घायल कर दिया। शोर.शराबा सुनकर पहुंचने पर बदमाशों द्वारा उन पर भी वार किया गया जिससे उनके सीने में सिर पर गंभीर चोटें आई तथा बाया हाथ फैक्चर हो गया था।