diwali horizontal

लखनऊ में स्वच्छता को नई गति: महापौर ने किया लाल कुआं वार्ड स्थित बांस मंडी पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ

0 52

लखनऊ में स्वच्छता को नई गति: महापौर ने किया लाल कुआं वार्ड स्थित बांस मंडी पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ

लखनऊ: शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लाल कुआं वार्ड स्थित बांस मंडी पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा किया गया। यह नया ट्रांसफर स्टेशन न केवल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएगा।उद्घाटन समारोह के अवसर पर पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, पार्षद आशीष हितैशी, नगर मंत्री महिला मोर्चा साईदा खान, भाजपा नेता विशाल सोनकर, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, लखनऊ स्वच्छता अभियान के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन, एस.के. वर्मा, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान सहित नगर निगम के अधिकारीगण, लखनऊ स्वच्छता अभियान टीम और क्षेत्र की सम्मानित जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस अवसर पर कहा कि “लखनऊ को स्वच्छ, हरित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार प्रयासरत है। यह नया पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन इस दिशा में एक और मजबूत कदम है, जिससे कचरा प्रबंधन और सफाई कार्यों की दक्षता में अभूतपूर्व सुधार होगा।”यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. द्वारा संचालित की जा रही है। नगर निगम ने इस कंपनी को शहर के पांच जोनों — जोन 01, 03, 04, 06 और 07 — में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के संचालन का दायित्व सौंपा है। इस अनुबंध में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेकेंडरी कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन, सड़क और गलियों की सफाई, नालियों की सफाई एवं सिल्ट परिवहन के साथ-साथ पोर्टेबल और फिक्स्ड कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS/FCTS) के निर्माण एवं संचालन की जिम्मेदारी शामिल है।लखनऊ में अब तक कुल 32 पोर्टेबल और फिक्स्ड कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव है, जिनमें से 11 का निर्माण पूर्ण कर उन्हें क्रियाशील किया जा चुका है। इन्हीं में से लाल कुआं वार्ड का यह नया स्टेशन जोन 1 के अंतर्गत उद्घाटन के लिए तैयार किया गया।इस ट्रांसफर स्टेशन में गीले और सूखे कचरे के पृथक प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। दो पोर्टेबल कंपैक्टर लगाए गए हैं—एक गीले कचरे के लिए और दूसरा सूखे कचरे के लिए। प्रत्येक कंपैक्टर की घन क्षमता 20 घन मीटर है और यह 15 से 16 मीट्रिक टन तक कचरा वहन कर सकता है। इन कंपैक्टरों का निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी हाइवा (Hyva) द्वारा किया गया है, जबकि इनके संचालन के लिए भारत बेंज (Bharat Benz) का 35 जीवीडब्ल्यू क्षमता वाला हुक लोडर वाहन तैनात किया गया है।इस ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट (MSW) को खुले में फेंकने की प्रथा को समाप्त करना और कचरे के बिखराव पर रोक लगाना है। इससे क्षेत्र में पशुओं द्वारा कचरे में भोजन ढूंढने की समस्या पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही, यह प्रणाली पर्यावरण अनुकूल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करेगी और आसपास के क्षेत्रों में 24×7 स्वच्छ एवं हरित वातावरण उपलब्ध कराएगी।महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य लखनऊ को “स्वच्छता में उत्कृष्ट” शहर बनाना है, और इस प्रकार की आधुनिक परियोजनाएं इस दिशा में ठोस योगदान दे रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि नगर निगम के इन प्रयासों को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि लखनऊ स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शहर के रूप में देशभर में उदाहरण बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.