diwali horizontal

नीतीश ने फिर की अजीब हरकत।

0 68

नीतीश ने फिर की अजीब हरकत।

NITISH KUMAR NEWS: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने चौंकाने वाले व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मंच पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसने वहां मौजूद लोगों को चकित कर दिया. पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नीतीश कुमार को एक पौधा भेंट किया गया, लेकिन उन्होंने उसे हाथ में लेने की बजाय अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के सिर पर ही रख दिया. सीएम नीतीश ने न पौधे को गौर से देखा, न कुछ बोले बल्कि सीधा उसे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. यह देख कर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित वहां मौजूद अधिकारी और अतिथि अचंभित रह गए.

प्रमुख विपक्षी दल राजद की तरफ से इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया गया है नीतीश कुमार का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे उनका हल्का मूड मान रहे हैं, यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने इस तरह से मंच पर कुछ अप्रत्याशित किया हो. हाल के वर्षों में उनके ऐसे कई बयान और हावभाव चर्चा का विषय बने हैं..

Leave A Reply

Your email address will not be published.