diwali horizontal

फसल अपशिष्ट जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारी

0 227

बहराइच  : 20 अक्टूबर। पराली/फसल अपशिष्ट जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा न्याय पंचायत स्तर पर पराली/फसल अपशिष्ट जलाये जाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण कृषि विभाग के एक-एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ब्लाक चित्तौरा के लिए प्रभारी सहायक निदेशक, मत्स्य गणेश प्रसाद मो.नं 9455348097, पयागपुर के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा. कुन्दन सिंह मो.नं 9795777122, विशेश्वरगंज के लिए जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय मो.नं 9455488530, हुजूरपुर के लिए सहायक निदेशक रेशम एस.बी.सिंह मो.नं 9839316054, कैसरगंज के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, मो.नं 707490489, जरवल के लिए पशु चिकित्साधिकारी राजीव सक्सेना मो.नं 9839296161, फखरपुर के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल पाल मो.नं 7985758781, तेजवापुर के लिए सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता अमर नाथ दूबे मो.नं 7905107345, महसी के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम दरश वर्मा मो. नं 9839206867, शिवपुर के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा. सादित्य भूषण मो.नं 9452487827, बलहा के लिए जिला गन्ना अधिकारी एस.के. मौर्य मो. नं 7017356554, रिसिया के लिए जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ मो. नं 9411947376, नवाबगंज के लिए उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी डा. जय कुमार सरोज मो.नं 6392586123, मिहींपुरवा के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा. विनोद भार्गव मो.नं 7398281794 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.