diwali horizontal

आचार्य नरेंद्र देव की 136वीं जयंती पर अखिलेश यादव ने किया नमन, कहा—समाजवादी विचार ही देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाएंगे

0 38

आचार्य नरेंद्र देव की 136वीं जयंती पर अखिलेश यादव ने किया नमन, कहा—समाजवादी विचार ही देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाएंगे

लखनऊ: समाजवादी आंदोलन के महानायक आचार्य नरेंद्र देव की 136वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोमती नदी किनारे स्थित आचार्य नरेंद्र देव स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आचार्य जी के परिवारजन यषोवर्धन और मीरा वर्धन सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी आंदोलन के जनक थे। वे न केवल समाजवादी विचारधारा से प्रेरित थे, बल्कि बौद्ध दर्शन और मानवता के सिद्धांतों से भी गहराई से प्रभावित थे। वे एक महान शिक्षाविद, विद्वान और राष्ट्रनिष्ठ चिंतक थे, जिन्होंने अपना जीवन जनकल्याण और समानता के सिद्धांतों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “आज जब देश में असमानता और नफरत फैलाने वाली ताकतें सक्रिय हैं, तब आचार्य नरेंद्र देव के विचारों पर चलना और भी जरूरी हो गया है। समाजवादी विचार ही देश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं।”अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा झूठ और फर्जी वादों की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नए शहर बसाने, स्मार्ट सिटी बनाने, और यातायात सुधारने का वादा किया था, लेकिन आज सभी शहरों में अव्यवस्था, गंदगी और जाम की स्थिति है। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो के किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को हर साल दो करोड़ नौकरी देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन न नौजवानों को रोजगार मिला, न किसानों को न्याय। किसानों को खाद और डीएपी नहीं मिल रही, धान की खरीद नहीं हो रही, और उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा।अखिलेश यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है। डालर के मुकाबले रुपया गिर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री को “किलर” कहे जाने जैसी घटनाओं पर भाजपा को जवाब देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अमेरिका जैसा देश भी भारत के प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर रहा है।समारोह में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, डॉ. मधु गुप्ता, राजेंद्र यादव, डॉ. रमेश दीक्षित, वंदना मिश्रा, प्रो. बी. पांडेय, कांति सिंह, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, फखरूल हसन चांद, फाखिर सिद्दीकी, सी.एल. वर्मा, पूजा शुक्ला, यामीन खान, नवीन धवन बंटी, दीपक रंजन, राजबाला, डॉ. फिदा हुसैन अंसारी, विनोद शंकर चौबे, पवन मनोचा, रमेश यादव, देवीबख्श सिंह, विजय सिंह, विजयलक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.