New Ad

हज़रत अली के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुईंन रोड स्थित मस्जिद अबू जाफ़र में महफिल का आयोजन हुआ

0 79

लखनऊ : हजरत अली (अ.स.) के यौमे विलादत की पूर्व संध्या पर जगह-जगह महफिलों और नज्रों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से गुईंन रोड स्थित मस्जिद अबू जाफ़र में एस.एच. मेडिकल स्टोर अमीनाबाद के द्वारा जश्ने मौलूदे हरम शीर्षक से महफिल का आगाज तिलावते कुराने पाक से किया

महफिल को खिताब करते हुए मौलाना कल्बे जवाद ने हजरत अली (अ.स.) की फजीलत बयान की। जश्ने में शायर आयान रिज़वी,फजल ज़ायर,अब्बास, अंजुम गदीरी, बहादुर साहब ,फ़ैज़ ,असगर अली ,मशरिफ सलमाहु, मौलाना साकिस, हैदर अब्बास, हैदर हुसैन, आदि ने हजरत अली (अ.स.) की शान में अपने कलाम पेश किये। इस मौके पर भव्य सजावट भी की गयी थी

लखनऊ हजरत अली (अ.स.) की यौमे पैदाइश मंगलवार को मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस मौके पर महफिलों और नज्रोंं  का आयोजन होगा, लोग नये-नये लिबास पहनेंगे। घरों, इमामबाड़ों, कर्बलाओं और दरगाहों में बिजली आदि की भव्य सजावट की जा रही है। इस खुशी पर मिठाईयों, जर्दा और खीर पर नज्र दी जायेगी

विलादत की खुशी में लोग आतिशबाजी भी करेंगे। यौम-ए-अली: इदार-ए-वारिसे काबा की ओर से  ‘यौमे अली” शीर्षक से कुल हिन्द महफिले मकासिदा का आयोजन किया जाएगा। गुलिस्ताने अबू तालिब शिया यतीमखाना काजमैन रोड में रात 9 बजे तिलावते कलामे पाक से महफिल का आगाज होगा

महफिल का उद्घाटन मौलाना हमीदुल हसन करेंगे। इमामबाड़ा कसरे हुसैनी बिल्लौचपुरा में शाम 4 बजे महफिल को मौलाना कल्बे जव्वाद खिताब करेंगे। मस्जिद मिर्जा जैना महमूद नगर में शाम 7  बजे महफिल को मौलाना यासूब अब्बास खिताब करेंगे। महफिल के बाद नज्रे  मौला का आयोजन भी होगा

जशने मौलूदे काबा आज

लखनऊ विलायत फ़ाउण्डेशन की ओर से अजाखाना वली वजीर बाग में जशने मौलूदे काबा आयोजन किया जायेगा। विलायत फाउण्डेशन के अध्यक्ष सरवर हुसैन ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे महफिल को मौलाना बाकर मशहदी साहब सम्बोधित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.