diwali horizontal

भाईदूज पर्व के दृष्टिगत कारागार ने की व्यवस्था

0 202

 

बहराइच 11 नवम्बर :  जिला कारागार अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के अनुसार आसन्न त्यौहारों को शासन द्वारा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।

उन्होंने बताया कि मुलाकात व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। भाईदूज पर्व हेतु अनुमन्य सामग्री को स्वीकार किया जायेगा एवं उसे एक लिफाफे में रखकर बंदी का नाम व सामान देने वाले परिजन का नाम अंकित किया जायेगा। आसन्न त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कारागार बहराइच के प्रधान गेट के बाहर एक काउंटर स्थापित किया गया है। भाईदूज के पर्व हेतु अनुमन्य सामग्री प्राप्त करने की कार्यवाही 14 नवम्बर 2020 को सायं काल 04ः00 बजे तक जिला कारागार पर बने काउण्टर पर प्राप्त किया जायेगा जिसे पूर्णतयः सेनीटाइज करने के पश्चात् 16 नवम्बर 2020 को बंदी को प्राप्त करायी जायेगी। खाद सामग्री/मिठाई किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा। 16 नवम्बर 2020 को भाईदूज के दृष्टिगत बंदियों को विशेष भोजन प्रदान किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.