
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन किया

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन किया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और मर्जर करने, खाद की समस्या, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, वोट चोरी और बाढ़ की समस्या के विरोध में विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।धरने में समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने लाल टोपी पहनकर हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर भाग लिया। नेता विपक्ष विधानसभा में माता प्रसाद पाण्डेय और विधान परिषद में लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में यह धरना किया गया। इस धरने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल की बैठक में विरोध की रणनीति पर सहमति बनी थी।धरने के दौरान विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हाथों में “मतदाता की आवाज दबाई गई, बीजेपी ने लोकतंत्र को बेबस किया”, “अस्पतालों में गरीब लाचार, भाजपा बस करती वादे बेकार”, “एसआईआर के नाम पर हो रहा खेल, चुनाव आयोग फेल” तथा “अपराधी घूमे हर ओर, अत्याचार फैला हर ओर” जैसे बैनर लेकर विरोध जताया।विधायकों ने पीडीए पाठशाला जिन्दाबाद, पीडीए विरोधी सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए और बढ़ती जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस धरने के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार की नीतियों को जनहित विरोधी करार देते हुए उन्हें सुधारने की मांग की।