New Ad

MS धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

0 167

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम के अनुभवी बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो धुरंधरों ने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया दिया है। फिलहाल रैना, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा है जो आईपीएल सीजन में पिछले कई सालों से खेल रहे हैं।

बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने अपने पूर्व कप्तान के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया। बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।

सुरेश रैना भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले पहला भारतीय बल्लेबाज बने थे। रैना अच्छे बल्लेबाज और कामचलाऊ गेंदबाज के साथ-साथ बहुत बेहतरीन फील्डर भी माने जाते हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों के साथ-साथ T20 और आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह अपने बेहतरीन स्ट्राइक रेट की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं।

आईपीएल में शानदार रिकार्ड

सुरेश रैना फिलहाल चेन्नई सुपर किंग के उप- कप्तान है। इनके नाम आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक कैच पकड़ने का भी रिकॉर्ड रहा है। सुरेश रैना को 2011 में विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है। रैना ने 19 साल के उम्र में वर्ष 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और उसके पांच साल बाद वर्ष 2010 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.