diwali horizontal

इंदिरानगर पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत जीपी एकेडमी में किया जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को सिखाई ‘गुड टच-बैड टच’ की अहम सीख

0 49

इंदिरानगर पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत जीपी एकेडमी में किया जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को सिखाई ‘गुड टच-बैड टच’ की अहम सीख

लखनऊ: बच्चों के सपनों और उनकी सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “बच्चों के सपने, बच्चों की उड़ान – मिशन शक्ति 5.0 ने बढ़ाया मान” थीम पर आयोजित यह कार्यक्रम जीपी एकेडमी, तकरोही में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को आत्मविश्वास, सुरक्षा और सजगता का पाठ पढ़ाया।कार्यक्रम का आयोजन जीपी एकेडमी के प्रिंसिपल रोशन सिंह एवं स्कूल स्टाफ के सहयोग से किया गया। इसमें मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो स्क्वाड और साइबर टीम की संयुक्त भागीदारी रही। कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक तारा यादव, महिला उपनिरीक्षक कुसुम, महिला आरक्षी नीलू यादव और काजल सहित पुलिस कर्मियों ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लगभग 30 से 40 छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।मिशन शक्ति टीम ने छात्रों को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, साइबर जागरूकता, ऑनलाइन ठगी से बचाव, और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क व्यवहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों – जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 101 (अग्निशमन सेवा), 102 (गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा), 108 (एंबुलेंस सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) एवं UP COP मोबाइल एप – के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया।लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जनपद के सभी 54 थानों में विशेष मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों का उद्देश्य थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना और उन्हें हर स्तर पर सहायता प्रदान करना है। यह पहल पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मार्गदर्शन में “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत संचालित की जा रही है।इंदिरानगर पुलिस की यह पहल केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों और महिलाओं के सुरक्षित भविष्य के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “मिशन शक्ति 5.0 हमारे समाज के लिए एक सुदृढ़ और प्रगतिशील भविष्य की नींव है। इसका उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना ही नहीं, बल्कि हर बच्ची और महिला के आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त बनने की यात्रा में सहयोगी बनना है।”इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और शिक्षकों ने इंदिरानगर पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सुरक्षा और जागरूकता की भावना मजबूत होती है और बच्चे अपने अधिकारों के प्रति सजग बनते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.