diwali horizontal

मिशन शक्ति  के तहत जिले के थानों पर गठित टीमों ने चलाया  जागरूकता कार्यक्रम; जिले में बड़े पर्व की तरह चल रहा है मिशन शक्ति का जागरूकता अभियान 

0 44

मिशन शक्ति  के तहत जिले के थानों पर गठित टीमों ने चलाया  जागरूकता कार्यक्रम; जिले में बड़े पर्व की तरह चल रहा है मिशन शक्ति का जागरूकता अभियान 

बहराइच: जनपद में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जिले के थानो पर गठित मिशन शक्ति टीमों द्वारा बहराइच के विभिन्न स्कूल/कॉलेज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हे सशक्त बनाना है।

मिशन शक्ति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में व्यक्तिगत सुरक्षा एवं सजगता जैसे गुड टच और बैड टच बच्चों और महिलाओं को गुड टच, बैड टच में अंतर बताया गया। उन्हें किसी भी प्रकार के बुरे स्पर्श का विरोध करने और तुरंत विश्वासपात्र व्यक्तियों को इसकी जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

ईव टीजिंग एवं छेड़छाड़ सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के तरीकों के बारे में बताया गया। महिलाओं को सिखाया गया कि वे चुप न रहें, ऐसी स्थिति में विरोध करें और तत्काल पुलिस से संपर्क करें। घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपों शारीरिक, मानसिक की पहचान कराने और इसके खिलाफ कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि घरेलू हिंसा को सहना नहीं है और कानून इस मामले में उनके साथ है। यौन उत्पीड़न और हमले जैसे गंभीर अपराधों की स्थिति में तुरंत मदद लेने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर सुरक्षा डिजिटल युग में बढ़ते खतरों को देखते हुए, महिलाओं को साइबर अपराधों (जैसे- ऑनलाइन हैरासमेंट, फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग, अश्लील सन्देश भेजना आदि) के बारे में आगाह किया गया।

 

उन्हें सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, निजी जानकारी साझा न करने और किसी भी प्रकार की साइबर उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई ।आज के कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, थाना मोतीपुर अब्दुल कादिर इंटर कॉलेज, थाना रिसिया बप्पा जी इण्टर कॉलेज, थाना सुजौली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, थाना जरवल रोड श्री राम शरण पटेल गुरुकुल एकेडमी, थाना रूपईडीहा चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कॉलेज, थाना बौण्डी उच्च प्राथमिक विद्यालय, थाना रामगांव तथा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अमीरमाह मैदान नगरौर व अन्य थानो के विभिन्न विद्यालयो में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।इसकी जानकारी मीडिया सेल बहराइच ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.