
बहराइच : जनपद में शिक्षा विभाग से आई ट्रांसफर लिस्ट के बाद शिक्षकों में मायूसी छा गई है जी कारण नए साल का आगाज़ इन शिक्षिकाओं ने रो कर किया है अब ये शिक्षक शिक्षिकाएँ ट्रांसफर न होने के कारण न्यायालय की शरण लेने का मन बना रहे हैं जिसमे जनपद के शिक्षक नेताओं ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। आकांक्षी जनपदो की लिस्ट में होने के कारण इस जगह से शिक्षक शिक्षिकाओं को ट्रांसफर नही मिल पाया है जिससे आकांक्षी जनपद से शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण में हुए भेदभाव को लेकर माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने हेतु आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहराइच के समक्ष शिक्षक शिक्षिकाओं की एक बैठक आहूत की गई जिसमे जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष विशेश्वरगंज आनंद मोहन मिश्र एवं चितौरा का.अध्यक्ष उमेश चन्द्र त्रिपाठी के समक्ष निर्णय लिया गया है कि बहुत जल्द ही माननीय उच्च न्यायालय के किसी अच्छे अधिवक्ता से मिलकर इस संबंध में ब्रीफिंग की जाएगी और माननीय उच्च न्यायालय में इस मामले को लेकर जाया जाएगा।
जो अपने गृह जनपद स्थानांतरण चाहते हो उन सभी से सहयोग करने के अपेक्षा की गई।इस बैठक में तरु शर्मा ने बताया कि अपने घरों से दूर रह रहे हम सभी लोगों के लिए अब समस्या उत्पन्न हो गई है।इसी बात को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएँ आज बीएसए कार्यालय पर जमा होकर माननीय उच्च न्यायालय में जाने पर विचार कर रहे हैं।जनपद के शिक्षक नेता उमेश त्रिपाठी तथा आनन्द मोहन ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।