
लखनऊ में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ: इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित मीना मार्केट में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे पुलिस को मिली। मृतका की पहचान रितु पुत्री चंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है, जो जनपद अमरोहा के ग्राम भीकमपुर, थाना सैद नगली की निवासी थीं। रितु वर्ष 2019 बैच की महिला आरक्षी थीं और वर्तमान में लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात थीं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
