
महोबा : लेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में महिला जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याएं सुनीं गयीं। महिला जनसुनवाई में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को पृष्ठांकित किया गया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि महिला उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाही की जाए।
इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।इस मौके पर महिला उत्पीड़न सम्बन्धी एक मामले में उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को सख्त निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित पीड़िता की एफ. आई. आर. दर्ज कराकर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें।महिला थाना महोबा में जो शिकायतें प्राप्त हुईं, उनके समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु महिला थाना की एसएचओ को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी चरखारी पियूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ स्वेता पाण्डेय, पूर्ति निरीक्षक आलोक पटेरिया, सूचना सहायक विवेक कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।